राजनीति

रुद्रप्रयाग भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए तेज हुई रायसुमारी

Rudraprayag BJP District President
Written by Subodh Bhatt

Rudraprayag BJP District President

रुद्रप्रयाग। जिला चुनाव अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पौड़ी मुकेश कोली एवं चुनाव पर्यवेक्षक प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश प्रवक्ता व दायित्वधारी मधु भट्ट, एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य राम सुंदर नौटियाल ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में नए जिला अध्यक्ष पद के लिए अपेक्षित पदाधिकारियों से रायसुमारी की।

रायसुमारी से पहले जिला चुनाव अधिकारी एवं चुनाव पर्यवेक्षकों ने अपेक्षित पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष के दावेदारों के साथ एक बैठक की। जिसमें उन्होंने आवश्यक गाइडलाइन के साथ ही विभिन्न मुद्दों के साथ चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है लोकतंत्र पर विश्वास करते हुए पार्टी हर तीन साल में चुनाव करवाती है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष पद की रायसुमारी के साथ-साथ प्रत्येक विधानसभा से एक-एक वरिष्ठ पदाधिकारी को प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में प्रतिनिधि के रूप में भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक सदस्य अभियान एवं सक्रिय सदस्यता अभियान महापर्व में अपना योगदान देकर जिले का नाम रोशन किया है। इस तरह से आप अपने नए जिला अध्यक्ष के लिए भी पारिवारिक माहौल में चर्चा करेंगे।

Rudraprayag BJP District President

संगठनात्मक बैठक के बाद चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों ने सभी अपेक्षित पदाधिकारियों से अलग-अलग रायसुमारी कर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष पद के चयन की प्रक्रिया शुरू की। जिस के उपरान्त पैनल बनाकर प्रदेश नेतृत्व को सौंपा जाएगा। प्रदेश नेतृत्व जिला चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों से विचार विमर्श करेगा। उस के बाद प्रदेश की सहमति से प्रदेश चुनाव अधिकारी विधायक राजपुर रोड खजान दास की अनुमति के बाद जिला चुनाव अधिकारी श्री मुकेश कोहली जी द्वारा जिला अध्यक्ष की घोषणा जाएगी।

इस दौरान जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम कंडारी, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी मौजूद रहें।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment