Uncategorized

ग्राफिक एरा में शुरू होगा सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट कोर्स

Graphic Era Debate Competition
Written by Subodh Bhatt

Accountant Course in Graphic Era

देहरादून। छात्र-छात्राओं को अकाउंटिंग में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए ग्राफिक एरा, बी.कॉम आनर्स में सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट कोर्स शुरू करेगा। इसके लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और माइल्स एजुकेशन के बीच एक एमओयू किया गया।

ग्राफिक एरा राज्य में यह कोर्स शुरू करने वाला पहला विश्वविद्यालय है। इस एमओयू के तहत विश्वविद्यालय में बी.कॉम आनर्स की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को एकाउंटिंग, ऑडिटिंग व वित्तीय प्रबंधन में करियर बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

ट्रेनिंग के दौरान छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ ही विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त यूएस सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट परीक्षा की तैयारी करेंगेे। उन्हें नए कौशल सिखाने के साथ ही वैश्विक स्तर पर मौजूद अवसरों की जानकारी दी जाएगी। छात्र-छात्राओं को यह प्रशिक्षण माइल्स एजुकेशन के सीपीए प्रमाणित पेशेवर देंगे। यह कोर्स नये सत्र से शुरू हो जायेगा।

एमओयू पर कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह व डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की एचओडी डॉ. रूपा खन्ना मल्होत्रा ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की ओर से और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट माइकल वेगनर व असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट गिरीश नायर ने माइल्स एजुकेशन की ओर से हस्ताक्षर किए। समारोह में प्रो- वाइस चांसलर प्रो. संतोष एस. सर्राफ के साथ शिक्षक डॉ. चंदन गुप्ता, डॉ. सत्यम प्रकाश श्रीवास्तव, हिमानी उप्रेती व रूही नाज मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment