Mahakumbh 2025
प्रयागराज के संगम में माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। अब तक 73 लाख से अधिक लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं। माघी स्नान का महापर्व कल शाम से शुरू हुआ था और आज शाम तक यह जारी रहेगा।
महाकुंभ के इस आयोजन में श्रद्धालुओं की संख्या ने हर अनुमान को पीछे छोड़ दिया है। जहां सरकार ने 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया था, वहीं मेला प्रशासन के अनुसार अब तक 46 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।
व्यवस्थाएं चुस्त
प्रयागराज के डीआइजी वैभव कृष्ण का कहना है कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्नान के लिए यहां पहुंच रहे हैं। हमारी तैयारियां अच्छी हैं। सब कुछ नियंत्रण में है। पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर सब कुछ सक्रिय है। श्रद्धालु नियमों का पालन कर रहे हैं।
सीएम योगी ने दीं शुभकामनाएं, सुबह से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का महास्नान जारी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओं को महापुर्व की शुभकामनाएं दी हैं। खबर है कि सीएम योगी सवेरे चार बजे से आयोजन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
रेलवे ने माघी पूर्णिमा के मौके पर अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, हालांकि कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। इन ट्रेनों में महाबोधि एक्सप्रेस और भागलपुर-नई दिल्ली ट्रेन शामिल हैं।
महाकुंभ के दौरान अगर कोई श्रद्धालु लापता या घायल होता है, तो इसके लिए टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सहायता भी प्रदान की जा रही है।
आज से एक महीने का कल्पवास भी समाप्त हो जाएगा और संगम की रेती पर चल रहे संतों और श्रद्धालुओं के जाने का क्रम शुरू होगा। इस बार महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है।