अपराध

दिल्ली के शातिर ब्लैकमेलर आये दून पुलिस की गिरफ्त में, ये है मामला

The cunning blackmailer of Delhi
Written by admin

The cunning blackmailer of Delhi

थाना नेहरुकोलोनी में वादिनी द्वारा एक प्रार्थना पत्र अज्ञात अभियुक्त द्वारा भिन्न-भिन्न मोबाइल नम्बरों से उनके तथा उनके परिजनों के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने व वादिनी व वादिनी के परिवार जनों की मॉर्फ की गई अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर उन्हें उनके व्हाट्सअप मोबाइल नम्बरों पर भेजकर ब्लैकमेल करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0स0- 47/2025 धारा 308(3),351(2), 352 ठछै व 67(डी) आई0टी0 एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पंजीकृत अभियोग में ठोस साक्ष्य संकलन कर अभियुक्तो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वादनी से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रकाश में आये संधिक्त नंबरो की सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई, तथा सर्विलांस के माध्यम से ही अभियोग से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गयी। तथा दिनांक 08/02/2025 को प्राप्त जानकारी के आधार पर दिल्ली-गुड़गांव से 03 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ हेतु थाना नेहरुकोलोनी पर लाया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे तीनों पूर्व में कॉल सेंटर में काम करते थे, जहाँ से उनके द्वारा इंटरनेट के माध्यम से लोन के लिए संपर्क करने/लोन प्राप्त करने वाले लोगो के नंबर प्राप्त किये गए थे, जिनसे उनके द्वारा वर्चुअल नंबरो से संपर्क कर लोन की वसूली की धमकी देकर उन्हें डरा धमका कर उनका पर्सनल डेटा तथा पारिवारिक सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबर प्राप्त किये जाते थे।

अभियुक्तो द्वारा प्राप्त डेटा में से महिलाओ के मोबाईल नम्बरों को टारगेट कर उनके प्रोफाइल में लगी फोटो को एडिट कर उनकी मॉर्फ की गई अश्लील फोटो को उनके रिश्तेदारों व अन्य लोगों में वायरल करने की धमकी देकर यूपीआई के माध्मय से पैसे की वसूली की जाती थी तथा पैसों के खाते में आने पर वे उसे तुरंत निकाल लेते हैं व उक्त व्यक्ति/महिला का डेटा तुरन्त ही अपने मोबाईल फोन से हटा देते हैं, अभियुक्तों द्वारा इस काम के लिए चोरी के मोबाइल फोन व लैपटॉप का प्रयोग किया जाता हैं। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर अभियोग में संबंधित धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए तीनो अभियुक्तों को आज दिनांक 09/02/2025 को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां मा० न्यायालय के आदेशानुसार तीनो अभियुक्तो को जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण

1- सचिन कुमार पुत्र रामनाथ प्रसाद निवासी- कापसीड़ा निकट पुलिस चौकी कापसीडा बॉर्डर मेट्रो स्टेशन द्वारका, थाना द्वारका, नई दिल्ली मूल पता- निवासी ग्राम बलिया, थाना पारसा, जिला छपरा, बिहार हाल पता- आई0 ब्लाँक ओम विहार थाना पालमपुर, गुडगाँव, उम्र 22 वर्ष
2- विशाल तिवारी पुत्र रमेश तिवारी निवासी- कापसीड़ा निकट पुलिस चौकी कापसीडा बॉर्डर मेट्रो स्टेशन द्वारका, थाना द्वारका, नई दिल्ली मूल पता- ग्राम आमी थाना दिग्वाडा जिला छपरा, बिहार, उम्र 24 वर्ष
3- पवन कुमार पुत्र प्रमोद ठाकुर निवासी- ग्राम बेलना, थाना नागर, जिला मोतीहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार हाल पता- रिश्तेदार राहुल जीजा के घर, ओम विहार, थाना पालमपुर, गुड़गांव, हाल पता- सैक्टर 23 ए गली नम्बर 07 संडे मार्केट थाना पालमपुर, गुडगाँव, उम्र 24 वर्ष

बरामदगी विवरण

1- घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन ।च्च्स्म् कम्पनी

पुलिस टीम
1- नि० मनोज कुमार मैनवाल, प्रभारी कोतवाली डालनवाला
2- उ०नि० मोहन सिंह, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी
3- उ०नि० धनीराम पुरोहित,
3- का० बृजमोहन
4- का० शिशुपाल सिंह

तकनीकी टीम

1- निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी एसओजी देहरादून
2- का० आशीष शर्मा,
3- का0 नरेन्द्र

About the author

admin

Leave a Comment