राजनीति

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर कांग्रेस का बड़ा कदम, EAGLE उत्तराखंड समिति की पहली बैठक

error in voter list
Written by Subodh Bhatt

error in voter list

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों के दौरान वोटर लिस्ट में कथित धांधली और साजिश के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बड़ा कदम उठाया है। इस मुद्दे की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय ‘EAGLE उत्तराखंड’ समिति की पहली बैठक आज प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई।

डॉ. प्रेम बहुखंडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रवक्ता अभिनव थापर और एडवोकेट पंकज क्षेत्री ने विभिन्न क्षेत्रों की वोटर लिस्टों में हुई अनियमितताओं की पड़ताल की। समिति ने सभी जिलाध्यक्षों और प्रत्याशियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ियों की जानकारी तत्काल प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराएं।

प्रवक्ता अभिनव थापर ने खुलासा किया कि नगर निकाय चुनावों में बड़े पैमाने पर चिन्हित वोटरों के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से हटाए गए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ‘EAGLE कमेटी’ की तर्ज पर यह समिति गठित की गई थी।

https://harshitatimes.com/wp-content/uploads/2025/02/New-Doc-02-04-2025-17.22.pdf

बैठक में यह निष्कर्ष निकला कि वोटर लिस्टों में बड़े स्तर पर धांधली हुई है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। डॉ. प्रेम बहुखंडी ने कहा कि समिति जल्द ही सभी जिलों की रिपोर्ट एकत्र कर कानूनी पहलुओं पर विचार करेगी और रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को सौंपेगी।

कांग्रेस ने जताई साजिश की आशंका
कांग्रेस ने यह भी आशंका जताई है कि यह एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया है ताकि चुनावी परिणाम प्रभावित किए जा सकें। पार्टी अब इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रही है।

आगे की कार्रवाई:

  • जिलों से रिपोर्ट एकत्र कर विस्तृत जांच
  • कानूनी पहलुओं पर विचार
  • आवश्यकतानुसार न्यायिक प्रक्रिया अपनाने की संभावना

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment