स्वास्थ्य

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्कूली बच्चों ने पोस्टर से दिया कैंसर से लड़ने का संदेश

Shri Mahant Indiresh Hospital
Written by admin

Shri Mahant Indiresh Hospital

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग की ओर से कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। देहरादून के विभिन्न स्कूलों के 12 स्कूलों के 120 बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। हिमालयन पब्लिक स्कूल की अन्नया को बेस्ट पोस्टर बनाने के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर के राम विशाल को द्वितीय एवम् एसजीआरआर पब्लिक स्कूल तालाब शाखा के अभिषेक के पोस्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी 120 बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। 10 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।

Shri Mahant Indiresh Hospital
इंटर स्कूल पोस्टर प्रतियोगिता में 12 स्कूलों के 120 बच्चों ने किया प्रतिभाग

रविवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ऑडिटोरियम में इंटर स्कूल पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पंकज गर्ग ने किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने कैंसर की भयावता, कैंसर जागरूकता एवम् मॉर्डन कैंसर उपचार से सम्बन्धित विषयों पर ज्ञानवर्धक पोस्टर तैयार किए।

प्रथम पुरस्कार विजेता अन्नया ने ब्रैस्ट कैंसर मरीजों को रेखांकित करते हुए ब्रैस्ट कैंसर से टूटना नहीं है का संदेश दिया। द्वितीय पुरस्कार विजेता राम विशाल ने अपने पोस्टर के माध्यम से कैंसर का जल्द पता लगाने का संदेश दिया। तृतीय पुरस्कार विजेता अभिषेक ने तम्बाकू और एल्कोहल के सेवन को ना कहें का संदेश दिया। डॉ आर. के वर्मा, डॉ रचित आहूजा, डॉ निषिथ गोविल, डॉ राजीव आजाद, डॉ शीनम आजाद, डॉ दिव्यांजन ने पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक जज की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर डॉ पंकज कुमार गर्ग ने कहा कि वर्ल्ड कैंसर डे एण्ड कैंसर अवेयरनेस थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। उन्होंने कहा कि कैंसर एक गम्भीर बीमारी है जो किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। कुछ शुरूआती संकेतों की मदद से समय रहते कैंसर को पहचाना जा सकता है व इसकी रोकथाम की जा सकती है।

About the author

admin

Leave a Comment