dehradun civic body election
देहरादून। उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव की हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। नगर निगम चुनाव में सबसे रोचक मुकाबला वार्ड 67 मोहकमपुर से देखा जा रहा है, जहाँ भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र सिंह रावत ने चुनावी मैदान में जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है।
वार्ड 67 के मोहकमपुर क्षेत्र में पार्षद पद के प्रत्याशी रविन्द्र सिंह रावत के समर्थन में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत आस्था फार्म माजरी माफी से हुई, जो क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से होकर वापस आस्था फार्म पर समाप्त हुई। इस रैली में क्षेत्रीय जनता का उत्साह और समर्थन देखते ही बन रहा था।
स्वतःस्फूर्त भीड़ और गगनभेदी नारे
रैली के दौरान “रविन्द्र सिंह रावत सब पे भारी,” “हमारा पार्षद कैसा हो, रविन्द्र सिंह रावत जैसा हो,” जैसे नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। रैली में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समर्थकों का उत्साह इस बात का संकेत दे रहा था कि क्षेत्र की जनता ने अपना पार्षद चुन लिया है।
रविन्द्र सिंह रावत का संकल्प
रैली के समापन पर रविन्द्र सिंह रावत ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह चुनाव केवल जीत का नहीं, बल्कि मोहकमपुर क्षेत्र के विकास और स्वच्छता को नई ऊँचाई देने का है। मैं वादा करता हूँ कि क्षेत्र को एक नई पहचान दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।” उन्होंने जनता से आगामी 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
जनता का समर्थन और विकास का वादा
स्थानीय लोगों का मानना है कि रविन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में मोहकमपुर को बेहतर सड़कें, स्वच्छ वातावरण और मजबूत बुनियादी ढांचा मिलेगा। जनता ने यह भी विश्वास जताया कि उनका वोट क्षेत्र में “तीसरा इंजन” जोड़कर विकास को रफ्तार देगा।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिनका समर्थन रविन्द्र सिंह रावत की लोकप्रियता का प्रमाण है।