ख़बरसार

अखिल गढ़वाल सभा कार्यकारिणी ने वर्षभर की गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया

Akhil Garhwal Sabha
Written by Subodh Bhatt

Akhil Garhwal Sabha

देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा की नई कार्यकारिणी की पहली महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें सबसे पहले पूरे वर्ष भर की गतिविधियों का कैलेंडर बनाया गया। साथ ही कार्यकारिणी के दो पदाधिकारियों, विकास ठाकुर को विधि सचिव के रूप में डॉ. सूर्य प्रकाश भट्ट को संगठन सचिव के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना द्वारा दिलाई गई।

Akhil Garhwal Sabha

इसके बाद सभा के कार्य करने हेतु पूरे वर्ष भर का केलिन्डर प्रस्तावित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से, बसंत पंचमी, चौत्र प्रतिपदा, हरेला, घी संक्रांति, श्री देव सुमन जयंती आदि को वृहद रूप से मनाने का प्रताव बनाया गया। जून के विद्यालय अवकाश के दौरान, युवा पीढ़ी को गढ़वाली सिखाने के लिए सभा भवन में गढ़वाली सिखाने की की कक्षाएं संचालित की जाएंगी और दशहरे से दीवाली के मध्य में 10 दिवसीय कौथिग के आयोजन का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमो में हमे समाज की सहभागिता बढ़ानी होगी। महासचिव ने कहा कि शीघ्र ही हम हर क्षेत्र में समितियां गठित करेंगे और उनमें युवाओं को अम्बेसडर बना कर समाज को जागरूक करेंगे स्कूली बच्चों के लिए गढ़वाली संस्कृति और साहित्य प्रतियोगिता जिला स्तर पर कराई जाएगी।

इस अवसर पर अध्यक्ष रोशन धस्माना, उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट, महासचिव गजेंद्र भंडारी, सह सचिव संतोष गैरोला, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह असवाल, सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट, विकास ठाकुर, संगठन सचिव डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, साहित्यिक सचिव मुनीराम सकलानी, महिला कल्याण, प्रबंध सचिव विरेंद्र सिंह असवाल, प्रवक्ता अजय जोशी. दिनेश बोड़ाई, नथा सिंह पवार, डॉ मानसिंह राणा, दिनेश सकलानी, लक्ष्मी बहुगुणा, द्वारिका बिष्ट, तारेश्वरी भंडारी, मकान सिंह असवाल, दयानंद सेमवाल, संपूर्णानंद चंदोला, संजय डिमरी, मुकेश सुंदरियाल लेखा निरीक्षक (आंतरिक) कमल किशोर काला आदि उपस्थित थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment