राजनीति

हार के लिए बहाने बना रही है कांग्रेस: चौहान

Quality of education
Written by Subodh Bhatt

Poltical

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कभी सांप्रदायिक आधार तो कभी मशीनरी का राग अलाप रही कांग्रेस अब हार के लिए बहाने तलाश रही है। उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है और कांग्रेस को जल्दी ही जवाब मिलने वाला है।

चौहान ने बागेश्वर मे हुई थूक जिहाद की घटना को कुकृत्य करार देते हुए कहा कि भाजपा पर सांप्रदायिक आधार पर चुनाव लड़ने वालों के ऐसे मौके पर होंठ सिल जाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसी कारण लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कड़े कानून बनाये हैं और ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि देव भूमि की जनता ऐसी मानसिकता को कदापि स्वीकार नही करेगी। वहीं ऐसी मानसिकता के लोगों के समर्थकों को सबक सिखाने के लिए जनता आतुर है।

चौहान ने कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग में की जा रही शिकायतों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जनता कांग्रेस के हार टालने वाले ऐसे टोटकों में नहीं फंसने वाली है और पिछले चुनावों से भी बड़ी जीत भाजपा को देगी। कांग्रेस की स्थिति यह है कि वह निकाय चुनाव के लिए अपना विजन अभी तक जनता के सामने नही रख पायी, जबकि भाजपा अपना संकल्प पत्र प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने के लिए जुटी है।

चौहान ने कहा कि सांप्रदायिक या जातिवाद के आरोप लगाकर कांग्रेस चुनावी वैतरिणी पार होने का ख्वाब छोड़ दे, क्योंकि जनता को हकीकत पता है। विकास और विजन को लेकर कांग्रेस की हकीकत से जनता भली भाँति वाक़िफ़ है, क्योंकि तमाम घपले और घोटालों के जो रिकार्ड कांग्रेस ने अपने नाम कायम किये हैं जनता हर चुनाव मे हिसाब चुकता करती आयी है। इस बार निकायों मे उसे बड़ा झटका लगने वाला है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment