शिक्षा ख़बरसार

मेधावी छात्रों के लिए ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में साइंस कैंप 18 नवंबर से

Science Camp in the Graphic Era
Written by Subodh Bhatt

Science Camp in the Graphic Era

देहरादून। हाईस्कूल में अच्छे अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ग्राफिक एरा में साइंस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप 18 नवंबर से शुरू होगा।

पांच दिवसीय डीटीएस इंस्पायर इंटर्नशिप साइंस कैंप ग्राफिक एरा (Camp in the Graphic Era) डीम्ड यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित किया जाएगा। कैंप में उत्तराखंड बोर्ड से हाई स्कूल में 89.40 प्रतिशत, सीबीएसई बोर्ड में 96 प्रतिशत व आईसीएसई बोर्ड में 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। इस नि:शुल्क कैंप में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग देंगे।

विशेषज्ञों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान के डॉ. श्रीवरी चंद्रशेखर, राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला के प्रो. वेणुगोपाल अचंता, केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, मैसूर की निदेशक डॉ. श्रीदेवी अन्नपूर्णा सिंह, केंद्रीय विश्वविद्यालय सिक्किम के पूर्व कुलपति प्रो. अविनाश खरे,राष्ट्रीय उन्नत अध्ययन केंद्र, आईआईएससी बेंगलुरु के डॉ.गुफरान बेग, आईआईटी, रुड़की के प्रो. डी.सी श्रीवास्तव, पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एमेरिटस प्रो. के. के. भसीन, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के प्रो. दिनेश खुराना, आईआईटी रुड़की की मधु जैन शामिल हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment