अपराध उत्तराखंड

देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में ₹10,000 का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार

Encounter
Written by admin

Encounter

देहरादून: बेजुबानों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक और कदम बढ़ाते हुए दून पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। देर रात पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ में गौकशी के अपराध में वांछित ₹10,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Encounter

झाझरा चौकी द्वारा सिंहनीवाला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की और सहसपुर की ओर भाग निकला। इसके बाद, सिटी कंट्रोल को सूचना देकर सभी चेक पोस्ट को अलर्ट पर रखा गया।

शेरपुर के निर्माणाधीन हाईवे के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश घायल हो गया। मौके पर उसके कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, एक खोखा राउंड, और डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई।

Encounter

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया। जनपद की सीमाओं को सील कर दिया गया और शहर में सभी चेक पोस्टों पर नाकाबंदी की गई।

घायल बदमाश को सहसपुर के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में तत्काल उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम युसुफ पुत्र युनूस है, जो खेडी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार का निवासी है।

अपराधी का आपराधिक इतिहास:
यह बदमाश थाना प्रेमनगर का वांछित अपराधी है और गौकशी के मामलों में लंबे समय से लिप्त रहा है। उसके खिलाफ थाना प्रेमनगर में मु०अ०सं० 158/2024 धारा 5/11(1) उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत मामला पंजीकृत है। पुलिस द्वारा उसके अन्य अपराधों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

About the author

admin

Leave a Comment