jalna road accident
मुंबई। महाराष्ट्र के जालना जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जालना-बीड हाईवे पर एक बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह बस अंबाजोगाई निगम की है और जालन्या जा रही थी। बस जैसे ही हाईवे पर मठठंडा के पास आई तो मोसंबी ले जा रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया. इस बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। प्रारंभिक जानकारी है कि पांच से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री घायल हो गए।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोसंबी लेकर अशियार ट्रक बीड मार्ग की ओर जा रहा था हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का अगला हिस्सा भी चकनाचूर हो गया। यह पहली बार नहीं है जब जालना बीड रोड पर ऐसा हादसा हुआ हो। यहां ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. रोड के बीच में कोई डिवाइडर नहीं है। चूंकि सोलापुर छत्रपति संभाजीनगर हाईवे बीच में है, इसके कारण यहां दुर्घटनाए होती रहती हैं। हालांकि, जालना बीड रोड में कहीं भी डिवाइडर नहीं होने के कारण आमने-सामने की दुर्घटना जैसी घटनाएं अक्सर हो रही हैं।