sweet mother blessings
देहरादून – उत्तराखण्ड की समृद्ध खानपान की परंपराओं को सिल्वर स्क्रीन पर प्रस्तुत करने के लिए तैयार बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मीठी-मां कु आशीर्वाद’ 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस अनूठी फिल्म में एक गांव की लड़की मीठी की कहानी को खूबसूरती से बुनते हुए, उसकी पाक कौशल और उत्तराखण्ड की खाद्य परंपराओं का जश्न मनाया गया है।
फिल्म का कथानक मीठी के गांव छोड़ने और शहर में अपनी पाक कला का प्रदर्शन करने की चुनौती को दर्शाता है। फिल्म की शूटिंग उत्तरकाशी समेत कई सुरम्य स्थलों पर की गई है और इसका साउंडट्रैक पवनदीप राजन और विवेक नौटियाल द्वारा गाया गया है। ‘मीठी-मां कु आशीर्वाद’ (sweet mother blessings) देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर, रुड़की और कोटद्वार के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी।