ख़बरसार उत्तराखंड

नगर निगम का सख्त संदेश: सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकने पर 10,000 रुपये का चालान

Challan for throwing garbage
Written by Subodh Bhatt

Challan for throwing garbage

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका द्वारा आगामी मानसून काल के दृष्टिगत नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को नालों, नालियों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम देहरादून द्वारा नालों एवं नालियों की सफाई निरंतर गतिमान है।

आज चंद्रमणि शमशानघाट का नाला, रक्षा विहार से चुना भटटा, अहीर मंडी (डोभालवाला), चुक्खुमोहल्ले से कालिका मंदिर, देहरा खास 52 ब्लॉक नाला (पटेल नगर),बकरालवाला, संजय कॉलोनी द्रोणपुरी वाल्मिकी बस्ती, आई०एस०बी०टी० से ट्रांसपोर्ट नगर आदि स्थानों पर उपकरण एवं पर्यावरण मित्रों के माध्यम से नालों एवं परिसरों की सफाई कार्य गतिमान है।

Challan for throwing garbage

सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकने पर नगर निगम द्वारा संबंधित पर धनराशि 10 हजार का चालान किया गया हरिद्वार रोड ग्रीन बिल्डिंग के समीप सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकते हुए पाए जाने पर संबंधित वाहन स्वामी का चालान किया गया।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment