राजनीति लोकसभा चुनाव 2024

कांग्रेस ने हरिद्वार व नैनीताल से उम्मीदवारों की सूची की जारी, जानिए कौन है उम्मीदवार

political sarcasm
Written by admin

Loksabha Candidates from Haridwar and Nainital

कांग्रेस को पूर्व सीएम हरीश रावत के आगे एक बार फिर झुकना पड़ा और हरिद्वार से उनके पुत्र को ही चुनावी मैदान में उतारने पर विवश होना पड़ा।

Loksabha Candidates from Haridwar and Nainital

बीते दिनों नाम फाइनल होने के बावजूद दिल्ली में डटे हरीश रावत अपने पुत्र वीरेंद्र के लिए ही टिकट की गुहार लगाते रहे। हाईकमान वीरेंद्र को पहला चुनाव ही लोकसभा का लड़वाने के कतई मूड में नही थी। लेकिन हरीश रावत सूची जारी होने से पहले तक डटे रहे।

बहरहाल, कांग्रेस ने लम्बी जद्दोजहद व दबाव के बाद शनिवार को हरिद्वार व नैनीताल लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

जारी सूची के मुताबिक हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया गया जबकि नैनीताल से प्रकाश जोशी को टिकट दिया गया है।

About the author

admin

Leave a Comment