उत्तराखंड हादसा

दुःखद : कोटि रोड़ धमोक मंदिर के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, एक घायल

road accident

koti road vehicle accident

देहरादून। थाना कालसी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कोटि रोड में छिबरो पावर हाउस के पास एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से ASI सुरेश तोमर के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाते हुए यूटिलिटी वाहन में सवार 04 लोगों में से एक घायल को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया जबकि घटना में मृत 03 लोगो के शवों को बरामद990 कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

घायल का विवरण:- सुशील पुत्र कान्हा सिंह निवासी किलारा थाना नेरवा हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष ।

मृतकों के विवरण :-
1. कंवर सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी सैनाटा थाना नेरवा हिमाचल
2- रोहित पुत्र स्वर्गीय विपिन निवासी चौपाल थाना चौपाल हिमाचल प्रदेश
3- मनमोहन

About the author

हर्षिता टाइम्स

Leave a Comment