ख़बरसार

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को वीरभद्र कल्याण सोसायटी नेे किया सम्मानित

world disabled day
Written by admin

world disabled day

world disabled day देहरादून। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर वीरभद्र कल्याण सोसायटी द्वारा प्रेस क्लब में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से दिव्यांग भाई बहनों को वीर भद्र कल्याण समाज द्वारा सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग जनांे की समस्याओं पर भी विचार किया गया।

Ad

Ad

world disabled day

Ad

Ad

कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा एनआईवीएच के समन्वय अधिकारी जगदीश लखेड़ा, पूर्व मंडल अध्याक्ष पूनम नौटियाल, नीराजन डोभाल, आर.एस परिहार, वीर भद्र कल्याण समाज के अध्याक्ष धीरेंद्र सिंह, अनिता शास्त्री, भूमिका यादव, अमित डोभाल, सचिन वढेरा,, अपूर्व नौटियाल, श्वेता, उमेश ग्रोवर, अनमोल, विराज आदि उपस्थित वे।

About the author

admin

Leave a Comment