illegal activities
देहरादून। illegal activities में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई में थाना रायपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त सुनील कंडारी पुत्र पदम सिंह कंडारी, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम-पोस्ट नकरौंदा, थाना डोईवाला, को गुल्लर घाटी के पास से अवैध रूप से सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया।
illegal activities में बरामदगी :-
अभियुक्त के कब्जे से 4850 /- नगद, एक सट्टा कापी, पर्ची व एक पेन बरामद हुई है, अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।