Secretariat Security Team
हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 22 अगस्त। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित सचिवालय सुरक्षा दल के 15 रक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
सीएम धामी ने Secretariat Security Team चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी:-

CM धामी ने Secretariat Security Team के 15 रक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए
मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है तथा आशा व्यक्त की सचिवालय सुरक्षा दल के चयनित रक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए हम सबको अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय कार्य कर प्रदेश के समग्र विकास में योगदान देना होगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी उपस्थित थी।