राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। सावन पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया होने के कारण इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त के दिन मनाया जा रहा है। 30 अगस्त को सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत सुबह 10 बजकर 58 मिनट से होगी।
लेकिन पूर्णिमा तिथि के शुरू होने के साथ ही भद्रा लग जाएगी। भद्रा 30 अगस्त को रात्रि 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगी। लेकिन रात्रि में राखी नहीं बांधने की सलाह कुछ विद्वान देते हैं। ऐसे में 31 अगस्त को उदया पूर्णिमा में ही रक्षाबंधन मनाना उचित रहेगा। क्योंकि उदयातिथि की मान्यता सूर्यास्त तक रहती है इसलिए पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा सकता है।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त :
यद्यपि पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त को प्रातः 7ः05 तक ही है अधिक से अधिक इसी समय मैं राखी बांधना शुभ रहेगा।
आप सबको रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां।