हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए चयनित नगर पंचायत सेलाकुई की हौनहार बालिका, वन्देमातरम ज्ञान गंगा कोच्चिंग संस्थान फ्रंट साईड राजकीय ईंटर कालेज, हरिपुर सेलाकुई मे जीव विज्ञान (Biology) की फैकल्टी स्कूल में बी.एससी वानिकी की पढ़ाई कर रही सेलाकुई की रक्षिता गौड़ को बॉक्सिंग इवेंट फ्लाईवेट वर्ग में अखिल भारतीय युवा और खेल विकास संघ राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। जो 4 से 6 तारीख तक अमृतसर पंजाब मे आयोजित की जाएगी। जून 2022 अमृतसर (पंजाब) भारत में यूथ एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित। कोच जसवंत सिंह ने बताया कि उन्हें रक्षिता से भरोसा है वह पदक जीतेंगी और उनका चयन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए होगा।