हरिद्वार – कलियर थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने कलियर में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए रूड़की निवासी संचालक जाकिर को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त मुर्गी फार्म की आड़ में यह फैक्ट्री चला रहा था। मौके से करीब 25 किलो तैयार बारूद और पटाखा बनाने में प्रयुक्त सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी बिना पर्याप्त सुरक्षा उपायों या लाइसेंस के पटाखे बनाये जा रहे थे। बारूद मे विस्फोट होने पर तत्समय 02 लोगों की मृत्यु हो गई थी व 02 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिस सम्बन्ध में थाना कलियर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त जाकिर को जेल भेजा गया था।