देहरादून। भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने नए, क्रांतिकारी एस ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) के लॉन्च के साथ स्थायी परिवहन को बढ़ावा देने के अपने अभियान में एक महत्वपूर्ण छलांग लगाई है। एस ईवी कंपनी के बेहद लोकप्रिय वाहन, एस का इलेक्ट्रिक वर्जन है। कंपनी वास्तव में 17 साल के लंबे अंतराल के बाद फ्रेट मूवमेंट यानी माल की आवाजाही को पुनर्परिभाषित कर रही है। नई एस ईवी भारत का सबसे उन्नत, ज़ीरो-उत्सर्जन वाला चौपहिया छोटा वणिज्यिक वाहन (एससीवी) है। यह एक हरित एवं स्मार्ट परिवहन समाधान है जो शहर के भीतर तरह-तरह के इस्तेमाल के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है।
एस ईवी की पेशकश पर एन चंद्रशेखरन, चेयरमैन, टाटा संस एवं टाटा मोटर्स ने कहा, “ई-परिवहन एक ऐसा विचार है जिसका समय अब आ गया है। टाटा मोटर्स में, हम यात्री कारों, वाणिज्यिक वाहनों और जगुआर लैंड रोवर में इस बदलाव को बढ़ावा देने के लिए तेजी से और व्यापक पैमाने के साथ बढ़ रहे हैं। मुझे खुशी है कि एस ईवी के लॉन्च के साथ हम ई-कार्गाे परिवहन के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। टाटा एस भारत का अब तक का सबसे सफल वाणिज्यिक वाहन है। यह परिवहन के क्षेत्र में क्रांति लेकर आया है और इतने सालों में लाखों कामयाब उद्यमी बनाए। तकनीकी रूप से उन्नत, स्वच्छ और स्मार्ट मोबिलिटी समाधान प्रदान करके अपनी धरोहर को आगे बढ़ाएगा। मैं वाणिज्यिक वाहनों के विद्युतीकरण को लेकर बहुत उत्साहित हूँ।”
लॉन्च के मौके पर गिरीश वाघ, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, टाटा मोटर्स ने कहा, “एस ईवी की पेशकश भारत में ज़ीरो-उत्सर्जन कार्गाे परिवहन प्रदान करने के हमारे सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्शाती है। इलेक्ट्रिक बसों के हमारे अनुभव एवं सफलता के दम पर, हमने शहर में वितरण करने के लिए अलग-अलग इस्तेमाल के लिए विशिष्ट इलेक्ट्रिक वाहन समाधानों को डिजाइन किया है। ये समाधान तरह-तरह के प्रयोग करने की जरूरतों को प्रभावी ढंग से पूरा करते हैं और सभी हितधारकों के लिए पूरी तरह पैसा वसूल होते हैं। हम अपने ई-कॉमर्स ग्राहकों से मिले सहयोग एवं प्रतिक्रिया से बहुत प्रोत्साहित हुए हैं, और हमने अब उनके साथ ज़ीरो-उत्सर्जन वाले कार्गाे परिवहन का सफर आरंभ किया है।”