ख़बरसार सामाजिक

उत्तरांचल प्रेस क्लब ने नगर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए लगाई छबील

Written by admin

देहरादून, 24 मार्च। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने सामाजिक कार्य करते हुए श्री झंडा जी मेला ऐतिहासिक नगर परिक्रमा के दौरान देश-विदेश से भारी संख्या में संगत और श्रद्धालुओं के लिए घंटाघर पर छबील लगाई। इस दौरान प्रेस क्लब ने श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज का स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए।
इस अवसर पर प्रेस क्लब महामंत्री ओपी बेंजवाल ने बताया कि परंपरानुसार श्री झंडे जी आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा का आयोजन किया जाता है। डन्होंने कहा कि प्रेस क्लब की यह पहल है और प्रेस क्लब अपनी अन्य गतिविधियों के अलावा अब सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा।
इस अवसर पर प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, सम्प्रेक्षक विनोद पोखरियाल, कार्यकारिणी सदस्य राम अनुज, राजकिशोर तिवारी, राजेश बड़थ्वाल के साथ ही क्लब सदस्य राजकमल गोयल, संजीव वर्मा, पवन नेगी, पारस नेगी, के एस बिष्ट आदि उपस्थित थे।

About the author

admin

Leave a Comment