देहरादून : थाना नेहरु कालोनी अंतर्गत रेसकोर्स निवासी एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर चोरी करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए उत्तरप्रदेश के नोएडा के बादलपुर से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस विभाग के पूर्व एडीजी कविराज नेगी निवासी G4/65 रेस कोर्स नेहरू थाना नेहरू कालोनी देहरादून14 फरवरी को अपने परिवार समेत एक विवाह समारोह मव शामिल होने जयपुर, राजस्थान गए हुए थे। जिनको 20 फरवरी को उनके सफाई कर्मचारी रवि द्वारा उनके घर का ताला टूटे हुए होने की जानकारी दी जिसपर कविराज नेगी द्वारा अगले दिन जयपुर से वापिस आते ही पुलिस को अपने घर मे चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर मे चोरी होने को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी द्वारा क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी को मामले में अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी द्वारा मौके पर फॉरेंसिक की जांच करवाई गई व घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी।जिसमे पुलिस टीम को घटनास्थल के पास एक आल्टो कार संख्या DL3CBS 0571 के संदिग्ध होना दिखा। पुलिस टीम द्वारा उक्त आल्टो के मौके पर आने व जाने के सभी रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए दून आने वाले टैक्स बैरियर्स से आल्टो की फास्टैग आईडी निकलवाई व फास्टैग से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर वर्तमान में मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर अभियुक्तों का बादलपुर जिला गौतमबुद्ध नगर (नोयडा) में होना पता लगाया। जहां मुखबिरी तंत्रों के सहायता से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों (1) रामशंकर कुशवाहा(28) उर्फ पप्पू पुत्र सुकई भगत निवासी गरिमा गार्डन H ब्लॉक थाना साहिबाबाद गाजियाबाद
2. राजकुमार(45) उर्फ राजू नागर पुत्र मामचंद निवासी ग्राम डेरी मच्छा दादरी थाना बादलपुर जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश
3. कुसुमहर(42)उर्फ अरुण पुत्र सुदेश कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट कुचावली थाना छजलेट मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लाखों रुपये के सोने के आभूषण, सोने के बिस्कुट, सिक्के, चांदी के सिक्के, चाँदी व सोनें की मूर्तियों व घटना में प्रयुक्त आला नकब, एक तमंचा 315 बरामद किया।
पुलिस के अनुसार कुसुमहर उर्फ अरूण वर्ष 2011 में थाना उस्मानपुर पुरानी दिल्ली मे तिहाड़ जेल मे बन्द था जहां उसकी मुलाकात जेल में रामशंकर से हो गयी थी। जेल से रिहा होंने के बाद भी दोनों आपस में संपर्क में थे। लॉक डाउन मे रोजगार न मिलने पर दोनों ने देहरादून मे चोरी करने की योजना बनायी तथा इस योजना के तहत दिनांक-19-02-2022 को रामाशंकर व राजकुमार दिल्ली से अपनी अल्टो गाडी से देहरादून आये तथा कारगी चौक से इन्हें कुसुमहर उर्फ अरूण मिला जो पटेलनगर कारगी चौक पर ड्राईवर का काम करता था। उक्त गाडी मे CNG गैस भरवाने के लिए ये लोग रेसकोर्स शक्तिमान पैट्रोल पम्प पहुंचे। उन्होंने रेसकोर्स आनेजाने के दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर मे ताला लगा हुआ देखा था। उन तीनों द्वारा उक्त दिन में उस घर की रेकी कर मौका पाकर रात को घटना को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त रामाशंकर कुशवाहा उर्फ पप्पू के विरूद्ध थाना साहिबाबाद,जी0आर0पी0गाजियाबाद व थाना लाजपतनगर मे चोरी व आर्म्स एक्ट के मुकदमे तथा अभियुक्त राजकुमार के विरूद्ध थाना दादरी तथा थाना सूरजपुर मे आर्म्स एक्ट व चोरी के तथा अभियुक्त कुशमहर के विरूद्ध मे थाना अमानपुर पुरानी दिल्ली मे हत्या व लूट के मुकदमें पंजीकृत हैं ।