देहरादून। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए आज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू होगी। रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज और स्टेडियम का हिस्सा छावनी में तब्दील हो गया है। यहां पुलिस और प्रशासन से डेरा डाल लिया है।इससे पहले शुक्रवार दोपहर एक बजे तक यहां डीएम डा. आर राजेश कुमार, डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी, एसपी सिटी सरिता डोबाल, एसडीएम सदर मनीष कुमार, सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी समेत आला अफसर जगह-जगह भ्रमण कर व्यवस्थाएं बनाते नजर आए।
दोपहर करीब 12 बजे से लेकर दो बजे तक मल्टी गेम एक्टिविटी के लिए बनाए गए हॉल और इसके पास भीड़ रही। यहां चुनाव में तैनात किए गए माइक्रो आर्ब्जवर के साथ ही कुछ अन्य कर्मचारियों को आखिरी दौर का प्रशिक्षण दिया गया। इसके चलते यहां चहल-पहल नजर आई। डीएम और एसएसपी ने यहां भ्रमण का पोलिंग पार्टियों की रवानगी को बनाई व्यवस्था को फाइनल टच दिया। रवानगी स्थल से पास वाहनों की भीड़ न जुटे इसके लिए स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में तीन स्थानों पर बैरियर होगा। पहला बैरियर कॉलेज गेट पर, दूसरा कॉलेज के मध्य में और तीसरा पोलिंग पार्टियों की रवानगी को तैयार किए स्थान से पहले होगा। तीसरे बैरियर से आगे कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
आज रवाना होंगी 121 पार्टियां
पोलिंग पार्टियों की रवानगी की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होकर रविवार तक चलेगी। डीएम डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को चकराता क्षेत्र के 121 दुर्गम केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां शनिवार को रवाना कर दी जाएंगी। जबकि, शेष केंद्रों पर मतदान के लिए रविवार को स्पोर्ट्स कॉलेज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी।
परिवहन विभाग से बस में बनाया कैंप ऑफिस
चुनाव ड्यूटी में जाने वाले वाहनों को पोलिंग पार्टियों की रवानगी से एक दिन पहले बुलाया जा रहा है। शनिवार को जाने वाली पार्टियों के लिए शुक्रवार को वाहन बुलाए गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाहर वाहनों की रिपोर्टिंग के लिए परिवहन विभाग ने टैंट लगाकर काउंटर बनाया है। साथ ही एक बस भी कैंप कार्यालय के रूप में खड़ी की गई है। बस पर निर्वाचन कैंप कार्यालय परिवहन विभाग का बैनर लगाया गया है। यहां पहुंच रहे वाहनों को क्रिकेट स्टेडियम के बाहर पार्क कराकर उनकी ड्यूटी तय की जा रही है।