देहरादून यहां प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखँड रक्षा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा ०वी के बहुगुणा ने कहा हमारे राज्य में राष्ट्रीय पार्टियाँ फेल हो चुकी हैं। बैठक में मोर्चे ने अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया
इस अवसर पर डोभाल ने कहा कि रक्षा मोर्चा ने विधान सभा चुनावों में भागीदारी चार सीटों पर की है।संपूर्ण प्रदेश में पार्टी का गठन ब्लाक स्तर तक किया जाएगा।उत्तराखंड में भू कानून लागू कर दिया जाय,इस के लिए आँन्दोलन किया जाएगा।फैक्ट्री में हो या सरकारी सेवाओं में बाहर के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है,स्थानीय युवा बेरोजगार है।रक्षा मोर्चा क्षेत्रीय दल है और क्षेत्रीय हितों के लिए काम करेगा।उत्तराखँड की अस्मिता को बचाने के लिए हमको आगे आना पडे़गा,मोदी जी के नेतृत्व वाली,उत्तराखंड की पूर्व सरकार ने उनको मायूस किया है।उत्तराखँड रक्षा मोर्चा उत्तराखँड के पर्वतीय क्षेत्रों में विकास की लडाई लडे़गें।पत्रकार वार्ता में मोर्चे के वरिष्ट नेता मौजूद रहे।