उत्तराखंड

भाजपा धर्मपुर विधानसभा प्रत्याशी विनोद चमोली कर रहे धमाकेदार प्रचार

Written by admin

देहरादून। धर्मपुर विधानसभा विधायक व भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली ने देहराखास में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए चमोली ने कहा कि भाजपा सरकार ही आम जनता के हितों की रक्षा कर सकती है। उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र में जो काम भाजपा सरकार ने किया है वह कांग्रेस सरकार में नहीं हुए और न हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे मेरे काम और ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए पहले दो बार मेयर और अब दोबारा से विधायक का टिकट दिया। यह सब आप लोगों के आर्शीवाद का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से जनता के बीच रहा हूं और जनता की ही सेवा करना मेरा कर्तव्य है।
जनसभा के बाद विनोद चमोली ने धर्मपुर विधानसभा में घर-घर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने को कहा। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने चमोली को आश्वस्त किया कि इस बार भी हमें धर्मपुर विधानसभा से चमोली ही विधायक चाहिए, जो लोगों के सुख-दुःख में हर समय खड़ा रहता है।

About the author

admin

Leave a Comment