Uncategorized

BIG BREAKING : BJP को झटका मौर्य ने दिया इस्तीफा

swami prasad morya e1641906918684
Written by Subodh Bhatt

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी भाजपा में स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया और एसपी का दामन थाम लिया है।। उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा में उनकी अनदेखी हो रही थी। उनके इस्तीफे के बाद पूर्वांचल में भाजपा को बहुत बड़ा झटका लगेगा। उन्होंने कही कि दलितों, पिछड़े वर्गों, किसानों व नौजवानों की उपेक्षा के चलते यह इस्तीफा दिया है। श्री मौर्य पिछड़े समाज के बहुत बड़े नेता माने जाते है।

 

उनके साथ वहीं तीन अन्य बीजेपी विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। लखनऊ में चर्चा जोरों पर है कि आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह भी पार्टी को छोड़ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात से बीजेपी विधायक भगवती सागर और तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा और बांदा से बीजेपी बृजेश कुमार प्रजापति भी अपने इस्तीफे के बाद एसपी में जा सकते हैं और आज उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने राज्यपाल को संबोधित त्याग पत्र के जरिए इस्तीफा दिया।

हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में जाने के सवाल को टालते रहे. लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से हुए एक ट्वीट से सबकुछ साफ हो गया। अखिलेश ने ट्वीट किया था।

सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment