देहरादून। प्रेस क्लब में आयोजित सफाईकर्मियों की बैठक में प्रदेश के सफाई कर्मियों ने सरकार पर उनकी माँगों की अनदेखी करनै का आरोप लगाया है। उत्तराखंड वाल्मीकि, स्वच्छकार संयुक्त मोर्चा के अनेक प्रयासों के बावजूद भी निराकरण न होने पर रोष प्रकट किया गया।बैठक में अध्यक्ष विशाल बिरला ने कहा भा ज पा ने सँकल्प पत्र, घोषणा पत्र में सफाई कर्मियों के उत्थान के लिए बडे़ बडे़ वायदे किए। लेकिन सफाई का काम राज्य बनने के बाद से ही 18 वर्षों से ठेकेदारी प्रथा पर दिया गया है। सफाई कर्मी यों का यौन उत्पीड़न हो रहा है।शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। सफाईकर्मी खून पसीना बहाकर काम कर रहे हैं और ठेकेदार समय पर उचित पैसा न देकर नेताओं के साथ मिलकर आए दिन षडयंन्त्र करता रहता है। कोरोनाकाल में मृतक सफाईकर्मियों को मुख्यमंत्री सम्मान निधि 1० लाख रूपया देने की बात हुई पर अभी तक किसी भी मृतक को यह निधि नहीं मिली है। यदि सरकार अपने घोषणा पत्र में किए हुए वादे सरकार पूर्ण नहीं करेगी तो शीघ्र ही बडा़ आन्दोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। बैठक में सैकडो़ं की सँख्या में सफाईकर्मी मौजूद रहे।