Uncategorized

भाजपा को लगाना पड़ सकता है हाउसफूल का बोर्ड : बलूनी

Written by admin

देहरादून। भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि राज्य के 12 नेताओं को छोड़ दें तो सारे के सारे भाजपा की सदस्यता लेने को तैयार है। उनका कहना है कि अब कांग्रेसियों का मनोबल इतना टूट गया है कि कोई भी अब कांग्रेस में नहीं रहना चाहता।
भाजपा मीडिया सेल की कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे बलूनी का कहना है कि अगर हरीश रावत व 12 नेताओं को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता भाजपा में आने को तत्पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इस समय जिस तरह की भगदौड़ मची है उससे साफ हो गया है कि अब कांग्रेस में कोई वजूद नहीं है। कांग्रेस के नेताओं को अब कांग्रेस मेें अपना भविष्य नहीं दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में हम सभी का स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस में इसी तरह की भगदड़ रही तो भाजपा को हाउसफूल का बोर्ड लगाना पड़ सकता है। यही नहीं कांग्रेस के एक और विधायक के भाजपा में शामिल होने की चर्चा बहुत तेजी से तैर रही है।

About the author

admin

Leave a Comment