Uncategorized

STF का बड़ा खुलासा

WhatsApp Image 2021 09 23 at 9.59.46 AM e1632377588145
Written by Subodh Bhatt

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के स्पेशल आपरेशन में महिला उपनिरीक्षक द्वारा महाराष्ट्र में की गई साइबर अपराधियो के नेटवर्क में सेंध। साइबर फ्रॉडेस्टर्स को उनके ही तरीके से फंसाया गया जाल में। स्पेशल टास्क फोर्स व साइबर पुलिस स्ट्राइक्स इन पुणे, महाराष्ट्र।

मैट्रिमोनियल साइट पर विदेशी महिला बन कर दोस्ती, फिर शादी का प्रस्ताव, फिर बिज़नेस में मुनाफा बता कर किया था लाखो का फ्रॉड।

WhatsApp Image 2021 09 23 at 9.59.47 AM

अंतराष्ट्रीय साइबर अपराधी (विदेशी नागरिक) एक नाइजीरियन, उसकी दोस्त से पत्नी बनी महिला व प्रीएक्टिवेटिड सिमकार्डस साइबर फ्रॉड के लिए उपलब्ध कराने वाला डीलर भी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार।

प्रारम्भिक पूछताश में देश भर में बड़े साइबर नेटवर्क व धोखाधड़ी का खुलासा होने की संभावना।

अभियुक्तों से 10 मोबाइल फ़ोन,18 एक्टिव सिम कार्ड्स,58 सिम कार्ड्स,लैपटॉप,8 आधार कार्ड,3 पासपोर्ट,14 बैंक चेकबुक,1 पासबुक,2 नेट सेटर डिवाइस,व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद।

देहरादून निवासी से हुई थी सत्रह लाख दस हज़ार की साइबर धोखाधड़ी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment