उत्तराखंड

उत्तराखंड में अरविन्द केजरीवाल का युवाओं के लिए बड़ा एलान, जानिए क्या है

arvind kejriwal
Written by Subodh Bhatt

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी पहुंचें। अरविंद केजरीवाल पंतनगर एयरपोर्ट पर पहंचे तो उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा ‘कल उत्तराखंड जा रहा हूँ। उन्होंने युवाओं के दी बड़ी गारंटी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आते ही हर घर रोजगार देगी। जब तक रोजगार नहीं तब तक हर महीने 5000 बेरोजगार भत्ता देगी। 6 महीने में एक लाख सरकारी नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 21 साल की दुर्दशा को 21 माह में ठीक कर देगी। आम आदमी पार्टी के पास 21 महीने में ठीक करने का प्लान बना रहे है। उन्होनें कहा कि उत्तराखंडियों को 80 प्रतिशत नौकरियों में आरक्षण देंगे। सरकार मंे और निजी क्षेत्र में। इससे पहले 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह हर परिवार को देने की गारंटी दे चुके है। अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी में लक्ष्मी शिशु मंदिर, बरेली रोड से रामलीला मैदान हल्द्वानी तक तिरंगा संकल्प यात्रा भी निकालेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं देवभूमि के युवाओ के दर्द पर बात करने आया हूँ। देवभूमि के युवाओं का दर्द कोई देख नहीं रहा है। यहां युवाओं में बहुत ऊर्जा है। यहां के युवाओं के लिए आज तक कोई नीति नहीं बनी है। युवा अवसरों की तलाश में पलायन कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोई घर छोड़ना नहीं चाहता है। उत्तराखंड पलायन प्रदेश बन गया है। युवा दुखी है। हर युवा को रोजगार चाहिए। उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्या पलायन पर कहा कि हम प्लान बना रहे है कि कैसे खेती, सड़कों, और रोजगार मुहैया कराया जाए। पलायन कर चुके लोगों को यदि वापस आना चाहते है तो उनके लिए नीति बनाई जाएगी और साथ ही युवाओं के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जायेगा। रोजगार और पलायन मंत्रालय। उन्होंने कहा कि हम कोरी घोषणाएं नहीं करते। हमने दिल्ली में करके दिखाया है और उत्तराखंड में भी करके दिखाएंगे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment