Uncategorized

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में छोड़ा करंट

Written by admin

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी ने आप प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर 300 यूनिट फ्री बिजली देने का बड़ा एलान किया है। इससे पूर्व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में भी 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वायदा किया।
प्रेसवार्ता के दौरान आप नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर प्रदेश में आप की सरकार बनी तो उत्तर घरेलू उपभोक्ताओं 300 यूनिट तक फ्री बिजली देंगे और किसानों की भी फ्री बिजली दी जाएगी साथ ही किसानों के बकाया बिजली का बिल माफ किये जाएंगे और 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी का किसान बहुत दुःखी है। श्री सिसोदिया ने कहा कि बकाया बिल न चुका पाने वाले उपभोक्ता अपराधी नहीं, बल्कि सरकार इसके लिए दोषी है। उत्तर प्रदेश में बिजली बन रही है फिर भी सरकार बिजली नहीं दे पा रही है।
श्री सिसोदिया ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से यूपी की जनता से निवेदन किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार को वोट देकर सरकार बनवाएं और सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर 300 यूनिट फ्री बिजली होगी। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में बिजली के बिज जीरी आ रहे है।
इस अवसर पर यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह मौजूद थे।

About the author

admin

Leave a Comment