Uncategorized

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

Written by admin

सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक की वजह से 2 सितंबर की सुबह डेथ हो गई. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ रात को सोने से पहले कुछ दवाइयां खाकर सोए थे। रात तीन बजे के करीब उन्होंने अपनी मां से छाती में दर्द की शिकायत की। मां ने उन्हें पानी वगैरह पिलाकर सुला दिया। सुबह जब उनकी मां सिद्धार्थ को उठाने गईं, तो वो नहीं उठे। फौरन डॉक्टर को बुलवाया गया, जिन्होंने सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत होने की बात कंफर्म की।
सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है. तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जा रही है। बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के विजेता रहे हैं।
सिद्धार्थ भले-चंगे थे। अपनी कम्यूनिटी में फिटनेस फ्रीक माने जाते थे. मगर अचानक से आए हार्ट अटैक ने सब किए-कराए पर पानी फेर दिया। लोग जीवन की अन-प्रेडिक्टेबलिटी को लेकर बातें कर रहे हैं।
मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। 2008 में वह बाबुल का आंगन छूटे ना नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे, लेकिन उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था।

About the author

admin

Leave a Comment