Uncategorized

इंटरनेशनल मेरीटाइम बिज़नेस अकादमी ने मनाया स्थापना दिवस

WhatsApp Image 2021 09 01 at 2.08.14 PM e1630485855826
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : इंटरनेशनल मेरीटाइम बिज़नेस अकादमी का स्थापना दिवस बहुत ही सादे तरीके से 1 सितम्बर को अकादमी में मनाया गया। इस अवसर पर अकेडमी के सीईओ कैप्टन कुणाल नारायण ने कहा कि स्थापना के दो वर्ष के अंतराल में अकेडमी ने नए आयाम छुए। “उद्योग के रूप में वाणिज्यिक नौवहन किसी महासागर से कम नहीं है। इसमें शिप ब्रोकिंग, ट्रेडिंग और शिप चार्टरिंग शामिल है। हैरानी की बात यह है कि हमारे घर का ज्यादातर सामान एक जहाज के माध्यम से लाया जाता है, अभी भी लोग इस सेगमेंट से अनजान हैं, जहां नौकरी की संख्या बहुत ज्यादा है। भारत में आज कमर्शियल शिपिंग का रोजगार चरम पर है । IMBA के साथ, उत्तराखंड और शेष भारत के छात्रों को अब इस शिक्षा के लिए विदेशों में बड़ी राशि खर्च करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह भारत में हमारे देहरादून शहर में पहली बार उपलब्ध होने जा रहा है।

उन्होंने खा कि IMBA लंदन की प्लायमाउथ यूनिवर्सिटी और मॉरिशस की रशमोर बिज़नेस स्कूल के साथ मिलकर कोर्स करा रही है।  ख़ास बात ये है की कोरोना काल में जबकि नौकरियों की सख्त कमी है, अकैडमी ने अच्छी अच्छी कंपनियों में छात्रों को प्लेसमेंट दिलाया । इसमें ट्रांसबुलक, शराफ शिपिंग दुबई, अलायन्स बल्क सिंगापुर, ओझा होल्डिंग साउथ अफ्रीका,डेल्टा शिपिंग डेनमार्क जैसी नमी कम्पनिया शामिल है। अकादमी के सभी बच्चो का शाट प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है जिसमे सबसे ज्यादा 14 लाख के पैकेज पर बच्चो की नौकरी लगी है। इसमें शिप बिज़नेस सिखाया जाता है जिसमे शिप ब्रोकेरिंग, चार्टरिंग, ट्रेडिंग, मेरीटाइम लॉ जैसे कोर्स है।ये कोर्स पहले सिर्फ यूरोप में ही उपलब्ध थे । देहरादून में होने की वजह से अब न केवल उत्तराखंड के युवाओं के लिए बल्कि इंडिया के युवाओ के लिए भी नयी रोज़गार की सम्भावनाये खुली है। इसमें अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेडुए डिग्री/डिप्लोमा प्रोग्राम है।

IMBA में ट्रान्स्बुल्क ( दुबई ) में प्रशिक्षित और पदस्थापित संजीता गुप्ता ने कहा, “मुझे तीन अन्य सहपाठियों के साथ जनुअरी 2021 में IMBA ने अच्छे पैकेज पर दुबई में रोज़गार का अवसर प्रदान किया ।
उत्तराखंड के रामनगर से दिव्यम जिनका सिनर्जी सिंगापुर में प्लेसमेंट हुआ है ने बताया की उत्तराखंड में ऐसे कोर्स की कमी की वजह से उन्हें पलायन करना पड़ता था। अब इस तरह का स्पेशलाइज्ड कोर्स हमारे प्रदेश में ही उपलब्ध है जिससे हमें अच्छी शिपिंग कंपनी में रोजगार मिला है।
इस कार्यक्रम में पियूष गुप्ता,रोहित जैन, कार्तिक जैन, प्रोफेसर मिहिर दास, चांदनी हरिरामानी, नेहा कन्नौजिआ, काजोल सामंत सहित अन्य स्टाफ सदस्यों और शिक्षकों ने भी भाग लिया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment