Uncategorized

कॉंग्रेस का चुनावी घोषणापत्र समग्र विकास का दृष्टिपत्र होगा : धस्माना

देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मैनिफेस्टो कमेटी की ज़ूम बैठक में पूर्व मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता में आज मैनिफेस्टो तैयार करने की कार्यवाही की समीक्षा की गई। बैठक की जानकारी साझा करते हुए मैनिफेस्टो कमेटी के संयोजक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कमेटी की सदस्य लक्ष्मी राणा ने अवगत करवाया कि उन्होंने अपने प्रभार वाले टिहरी जनपद की छह में से पांच विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें आयोजित कर कोंग्रेसजनों के विचार संकलित किये हैं। उन्होंने बताया कि पार्टीजनों के अलावा भी समाज के अन्य वर्गों के सुखाव भी उनको मिले हैं जिन्हें वे समिति को शीघ्र सौंप देंगी। हाज़ी सर्बरयार खान ने बताया कि हरिद्वार जनपद में वे 10 सितंबर से पूर्व अपना दौरा पूरा कर रिपोर्ट सौंप देंगे। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि बारिश के कारण पिथौरागढ़ में बैठक संभव नहीं हो पाई किन्तु 10 सितंबर तक वे दौरा कर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। बैठक में विधायक मनोज रावत, पूर्व विधयक प्रेमानंद महाजन , पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी,सरदार अमरजीत सिंह, श्री संजय जैन ने भी अपने सुझाव दिए। श्री धस्माना ने बताया कि कमेटी इस बात पर एकमत है कि पार्टी का चुनावी घोषणापत्र केवल औपचारिकता न बन कर एक दृष्टिपत्र के रूप में आये जिसमें जनपेक्षाओं का व विकास के ठोस खाके का समावेश हो।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment