Uncategorized

भाजपा के गढ़ रायपुर में कांग्रेस की सेंधमारी, आरएसएस से जुड़े महेंद्र सिंह नेगी ‘गुरुजी’ कांग्रेस में शामिल

WhatsApp Image 2021 08 29 at 8.27.39 AM
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : टिकट की चाहत में कांग्रेस भाजपा के नेता पार्टी बदल रहे हैं। ऐसा ही रायपुर विधानसभा क्षेत्र में आरएसएस से जुड़े महेंद्र सिंह नेगी ‘गुरुजी’ भाजपा के सबसे बड़े गढ़ रायपुर विधानसभा से कांग्रेस में शामिल हो गए। यहाँ पर कांग्रेस ने बड़ी सेंधमारी की है। महेंद्र नेगी ‘गुरुजी’ ने हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। इस दौरान जिस तरह से कांग्रेसियों का हूजूम उमड़ा उससे स्पष्ट हो रहा है कि यहां भाजपा के किले में कांग्रेस ने सेंधमारी कर दी है।महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि वह जिंदगी भर अध्यापक रहे और संघ से जुड़े रहे।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे दलबदल तेज होता जा रहा है । देहरादून जिले में भाजपा के सबसे बड़े गढ़ रायपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने बड़ी सेंधमारी की है। यहां आरएसएस से जुड़े महेंद्र नेगी को हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गज मौजूद रहे। उससे स्पष्ट हो रहा है कि यहां भाजपा के किले में कांग्रेस ने सेंधमारी कर दी है। इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर हमले किये। महेंद्र नेगी ने रायपुर से 2017 में रायपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment