देहरादून : बिंदाल व रिस्पना किनारे बसी मलिन बस्तियों में पिछले तीन दिनों में भारी बारिश से हुई तबाही से हुए नुकसान की किसी प्रकार की भरपाई तो दूर की बात शाशन प्रशाशन नगर निगम व सिंचाई विभाग ने खतरे की जद में आये लोगों की सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं किये। यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बिंदाल व रिस्पना किनारे संगम विहार,गांधी ग्राम व कंडोली क्षेत्र का दौरा कर वहां के प्रभावितों से मुलस्कात करने के बाद प्रेस से कही। श्री धस्माना ने बताया 24 अगस्त की रात जब भारी बारिश के कारण श्रीदेवसुमन नगर ,गोविंदगढ़ गांधी ग्राम व कंडोली में नुकसान की सूचना उनको मिली तो जिला अधिकारी व एसडीआरएफ को उन्होंने सूचित कर तत्काल मदद पहुंचाने के लिए कहा किन्तु तीसरे दिन भी क्षेत्र के प्रभावित लोगों ने जब उनको बताया कि अभी तक कोई बचाव की व्यवस्था नहीं हुई तो उन्होंने फिर मौका मुआयना किया व देख कर दंग रह गए कि कहीं भी पुश्ता निर्माण कार्य शुरू होना तो दूर की बात बचाव के लिये कहीं भी जाल तक नहीं लगाए गए हैं । श्री धस्माना ने गांधी ग्राम मौके से ही जिलाधिकारी देहरादून से इस बाबत शिकायत की व इनसे संबंधित विभागों को आदेशित करने के लिए कहा जिस पर जिलाधिकारी ने श्री धस्माना को तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया। श्री धस्माना के साथ ब्लॉक कांग्रेस कांवली अध्यक्ष अल्ताफ, संजय भारती, ब्लॉक यमुना कालौनी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता , अंजू भारती, अनिल डोबरियाल, राशिद आदि साथ रहे।