Uncategorized

aap की एक हुंकार से बीजेपी की सियासी जमीन हिली: रविंद्र सिंह आनंद

IMG 20210621 WA0008
Written by Subodh Bhatt

देहरादून । आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने नगर निगम द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी को नोटिस दिए जाने की बात पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी की एक हुंकार से बीजेपी की सियासी जमीन हिल गई है।
श्री आनंद ने कहा कि राजनीति बदले की भावना से नहीं अपितु सहयोग से की जाती है । रविन्द्र आनंद ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी को किसी प्रकार का कोई नोटिस दिया जाता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बीजेपी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की मारपीट कर चुके हैं, जिसका उदाहरण उन्होंने हरिद्वार का दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी यह समझ चुकी है कि अब उत्तराखंड की जनता उनके जुमलो में नहीं आने वाली और इस बार आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने की जा रही है। इसी की बौखलाहट से आम आदमी पार्टी के पोस्टर बैनर इत्यादि दुर्भावना से हटाए जा रहे हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment