Uncategorized

राजनीतिक व समाजसेवी लोग उक्रांद में आस्था जताकर शामिल हो रहे हैं

WhatsApp Image 2021 08 14 at 1.33.44 PM
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : प्रेस कों सम्बोधित करते हुए कहां की अब की बार उत्तराखंड क्रांति दल अपनी सरकार बनायेगी | उक्रांद अपने दम पर 70 विधानसभा चुनाव लड़ेगी, राज्य के बने इन 21वर्षों में भाजपा कांग्रेस ने राज्य कों भ्रष्ट्रचार के आकंठ में डुबो चुकी हैं| उत्तराखंड की जनता इन दलों से त्रस्त हैं, बेरोजगारी, पुलिस ग्रेड पे, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने, राज्य के सशक्त भू कानून लागू करने, मूलनिवासी की कट ऑफ़ डेट 1980 करने आदि मुख्य मुद्दों कों लेकर जनता के बीच जायेगा | उन्होंने कहां की उक्रांद 23 कों राज्य के ज्वलंत मुद्दों कों लेकर मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा का घेराव लेंगे,आज इसी परिपेक्ष में राष्ट्रीय निर्माण पार्टी से उनके प्रवक्ता रामकुमार शंखधर अपने साथियों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हुए हैं, जिनमें सुबोध गुप्ता, मुकेश कुमार, निखिल गुरुंग, भूपेंद्र सैनी, अशोक रावत, सचिन कुमार, पंकज सैनी, राहुल कुमार, जाहिर अहमद आदि शामिल हुए|
इस अवसर लताफत हुसैन, जय प्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, जब्बर सिंह पावेल, दीपक रावत, किरन रावत कश्यप, दीपक मधवाल आदि थें|

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment