Uncategorized

Big News : उत्तराखंड एसटीएफ व आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई

उत्तराखंड एसटीएफ व आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया गया जिसके द्वारा सेना के फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को विदेशों (अफगानिस्तान, इराक, दुबई आदि) में भेजा जा रहा था तथा वहां पर आर्मी एक्स मैन बनाकर नौकरी दी जा रही थी। इस संबंध में एसटीएफ द्वारा सेना के दस्तावेज (कुल 90 डिस्चार्ज बुक) व 20 सेना से संबंधित मोहरे बरामद की गई थी। तथा थाना राजपुर जनपद देहरादून में मुकदमा पंजीकृत कर गिरोह के सदस्यों रघुवीर सिंह, विक्की थापा, व भैरव दत्त को जेल भेज दिया गया था। इसी क्रम में उस संस्था के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी जिसके द्वारा मध्यस्था कर लोगों को फर्जी तरीके से विदेश भेजा जा रहा है। एसटीएफ व आर्मी इंटेलिजेंस द्वारा संयुक्त टीम बनाकर सत्यापन किया गया तथा सूचनाएं एकत्रित की गई और विभिन्न राष्ट्रीय एजेंसियों से लगातार संपर्क किया गया तो पाया कि काफी लोग फर्जी तरीके से संवेदनशील जगह पर एक्स आर्मी मैन बन कर गए हुए थे जैसे अफगानिस्तान आदि। ऐसे में कुछ संदिग्ध लोग का सत्यापन किया गया तो पाया कि पूर्व में फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर विदेश से लौटे व्यक्तियों के बारे में जानकारी की गई तो पाया कि सेना से रिटायर्ड कुछ व्यक्तियों द्वारा पूर्व में पकड़े गए रघुवीर सिंह की सहायता की जा रही थी। तथा इसी क्रम में ही ऐसी अन्य प्रांतों में कुछ ऐसी *Placement Agencies के बारे में जानकारी मिली जो फर्जी तरीके से व्यक्तियों को विदेश अफगानिस्तान, दुबई आदि व शिपिंग कंपनियों को भेजती थी। इसमें उपरोक्त संस्थाओ द्वारा लोगों को ट्रेनिंग देकर विदेश व शिपिंग कंपनियों को भेजा जा रहा है। इसी क्रम में कुछ ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई जो फर्जी दस्तावेज बनाकर संवेदनशील जगह जैसे अफगानिस्तान आदि जगहों पर नौकरियां करने गए हुए है। अन्य काफी लोगों का जो संवेदनशील जगहों से वापस आए है उनके पासपोर्ट और वीजा का सत्यापन विभिन्न National Agencies से संपर्क कर किया जा रहा है। उपरोक्त संदिग्ध व्यक्तियों और संस्थाओं ( Placement Agencies ) के विरुद्ध कार्रवाई हेतु एसटीएफ द्वारा रिपोर्ट तैयार कर संबंधित को भेजी जा रही है।
टीम के नाम
नि. अब्दुल कलाम
उप नि. यादविंदर सिंह
हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश भट्ट
का. लोकेंदर
का. महेंद्र
का. विजेंद्र चौहान
का. मोहन असवाल

आर्मी इंटेलिजेंस की टीम

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment