देहरादून: आनलाइन साड़ी का आर्डर कैंसिल करने के नाम पर एक आदमी से 4 लाख 70 हजार (4lakh 70 thousand) रुपये की ठगी कर ली। अशोक खंडूरी निवासी कुंज विहार कारगी चौक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मीशो से ऑनलाइन (onilne) साड़ी मंगवाई थी। साड़ी पसंद न आने के कारण उन्होंने आर्डर रद करवा दिया।
उसके बाद ने उनको आर्डर कैंसिल (order cancell) करवाने के लिए फ़ोन आया। जिसमें शातिर ने कहा कि वह मीशो कस्टमर केयर से बोल रहा है (meesho costumer care)। शातिर ने पीडि़त से कहा कि आपने जो साड़ी का आर्डर रद कराया है उसके लिए वह एक लिंक भेज रहे हैं।
लिंक में दी गई जानकारी भरने के बाद ही आर्डर रद हो सकेगा। अशोक ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से रकम उड़ गई।