Uncategorized

सिंचाई विभाग व नगर निगम की लापरवाही के कारण हुआ नुकसान-सूर्यकांत धस्माना

Written by admin

देहरादून : सिंचाई विभाग व नगरनिगम अगर बरसात से पहले रिस्पना व बिंदाल समेत तमाम नालों खालों में आबादी वाले क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर ले तो बरसात में न तो बाढ़ की नौबत आये न ही लोगों की जान माल का नुकसान हो, यह बात गांधी ग्राम सत्तो वाली घाटी में बिंदाल नदी पर आयी भारी बारिश के कारण बाढ़ के पानी से आधा दर्जन मकानों को हुई क्षति ग्रस्त मकानों के दौरा व मुआयना करने पहुंचे। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कही। क्षेत्रवासियों व प्रभावितों ने उन्हें अपनी घरों में हुए नुकसान को दिखाया और इस बात के लिए उनको धन्यवाद भी दिया कि कल घटना के तत्काल बाद उन्होंने सारे जिला प्रशाशन को रात में ही घटना की सूचना दे कर मौके पर भिजवाने का काम किया जिसके कारण रात्रि में खतरे की जद में आये लोगों को सुरक्षित जगहों में स्थानांन्त्रित किया व जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर बाढ़ सुरक्षा के काम शुरू किए। श्री धस्माना ने पुनः जिलाधिकारी देहरादून से मोबाइल पर बात कर प्रभावित क्षेत्र में युद्ध स्तर पर बाढ़ सुरक्षा आर्य किये जाने व प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की। जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल भराव कार्य व जाल डालने के आदेश दे दिए गए हैं । श्री धस्माना के साथ ब्लॉक कंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अल्ताफ, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री सुनील चौहान, हसीन,महिपाल , रामबेटी, सुरेंद्र गुप्ता, अनवरी, तस्लीमा, व उदय सिंह पंवार साथ रहे।

About the author

admin

Leave a Comment