Uncategorized

सभी वर्गों को विश्वास में लेकर तैयार होगा चुनाव घोषणा पत्र -धस्माना

WhatsApp Image 2021 07 24 at 3.33.22 PM e1627121727779
Written by Subodh Bhatt

देहरादून: प्रदेश के सभी प्रमुख नेताओं प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष ,चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व अन्य प्रमुख नेताओं के मार्गदर्शन व प्रदेश की आम जनता , समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के सुझावों से ही पार्टी का आगामी चुनाव घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। पार्टी द्वारा गठित चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक व पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊक्त वक्तव्य दिया वे पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए बड़ी व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनको सौंपी है वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता पिछले साड़े चार वर्षों से जिस पीड़ा से गुजर रही है वो असहनीय है, नौजवान बेरोजगारी से किसान कर्जे से महिला घास लकड़ी व पानी के बोझ के साथ साथ रसोई गैस, सरसों के तेल, चीनी, अनाज व दालों के कमर तोड़ दामों से, व्यापारी चौपट पड़े व्यापार से परेशान हैं व इस ज़न विरोधी भाजपा सरकार से छुटकारा चाहते हैं। श्री धस्माना ने कहा कि बहुत शीघ्र वे मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष श्री नवप्रभात से बातचीत कर कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेंगे।
प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में श्री धस्माना को मैनिफेस्टो कमेटी का संयोजक व वरिष्ठ प्रवक्ता बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पार्टी के महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, हरि कृष्ण भट्ट, राजीव महऋषि, सीता राम नौटियाल, गरिमा दसौनी, आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन, डॉक्टर बिजेंद्र पाल, ललित भद्री,महेश जोशी,पिया थापा, अभिषेक तिवारी, जया गुलानी, राजेश चमोली, नजमा खान, सुशीला बेलवाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। श्री धस्माना ने बधाई देने वाले सभी नेतागणों कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment