देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की जनता के असली मुद्दे मुफ्त बिजली पानी नहीं बल्कि राज्य में व्याप्त भयंकर बेरोजगारी, ध्वष्ट पड़ी स्वास्थ्य सेवाएं व चौपट शिक्षा व्यवस्था हैं। उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि केवल वोट व सत्ता के लिए जो लोग आज जनता को मुफ्त बिजली और पानी देने की घोषणाओं की झड़ी लगा रहे हैं न तो उनको राज्य के बेरोजगारों से मतलब है न पलायन के कारण लगातार खाली होते गांवों से सरोकार है। पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में श्री धस्माना ने कहा कि पहाड़ों में जब तक रोजगार सृजन के इंतजाम नहीं होंगे,जब तक पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त नहीं किया जाएगा और जब तक वहां स्तरीय शिक्षा के उचित प्रबंध नहीं होंगे तब तक पलायन नहीं रुकेगा और जब पलायन ही नहीं रुकेगा तो मुफ्त बिजली कौन जलाएगा और पानी कौन पियेगा। श्री धस्माना ने कहा कि ये फ्री फ्री का खेल भाजपा के इशारे पर शुरू करवाया गया है इसीलिए भाजपा के ऊर्जा मंत्री ने इस बहस में कूद कर असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता में बेरोजगारी,महंगाई, स्वास्थ्य सेवाओं व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा बिजली पानी के दामों में लोगों को राहत प्रमुख मुद्दे हैं।
You may also like
पूर्व CAPF एसोसिएशन और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के...
आपदा राहत के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने मुख्यमंत्री राहत...
आज का राशिफल, क्या कहते है सितारे
“स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान...
ग्राफिक एरा का उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड से एमओयू
स्टार्टअप उत्तराखंड बूट कैंप का दूसरा दिन
About the author
