Uncategorized

उत्तराखंड में 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा, नहीं लगेगा पावर कट, पुराने बिल माफ, किसानों को मुफ्त बिजली : अरविंद केजरीवाल

IMG 20210711 WA0002
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में आप की सरकार आने पर 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया है। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर हैं। देहरादून में मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अगर दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो बिजली के मामले में मैं चार चीजों की गारंटी देता हूं। 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी, पुराने बिल माफ किए जाएंगे, कोई पावर कट नहीं लगेगा, उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही कहा कि 24 घंटे बिजली देने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हम करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया, लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं ऐसे ही 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है। साथ ही कहा कि दोनों पार्टियों ने साल 2000 से एक के बाद एक करके राज्य को लूटने का इंतजाम किया है। सत्ताधारी दल के पास सीएम नहीं है।
अरविंद केजरीवाल ने ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत पर साधा निशाना।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आके मुझे बहुत अच्छा लगा। भगवान ने उत्तराखंड को सबकुछ दिया है। उत्तराखंड में अच्छे और ईमानदार लोग है। उत्तराखंड के नेताओ ने राज्य को बर्बाद किया है।

उन्होंने कहा कि जो काम 70 साल में दिल्ली में नही हुआ वो आम आदमी पार्टी ने कर दिखाया। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का सीएम को होगा, इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द दुवारा उत्तराखंड आऊगा फिर किया जाऐगा सीएम चहरे का एलान।

उत्तराखंड में स्वास्थ्य शिक्षा के हालात ठीक नही है। हमारी सरकार बनते ही पहली कलम से ये सभी काम पूरे होंगे। दिल्ली मे शिक्षा के हालात बेहतरीन, स्वास्थ्य सेवाऐ भी बेहतरीन। पिछले 5 सालों मे दिल्ली के किसी भी स्कूल में नही बढाई गाई फीस।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment