बरेली, उ0प्र0 से लाए जाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार एस0टी0एफ0 की एण्टी ड्रग टास्क फोर्स की टीम के द्वारा संगठित नशे के अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.03.2021 को 02 अभियुक्तगण 1. सूरज कुमार पुत्र सुशील कुमार पता- ग्राम करोन्दी, भगवानपुर, हरिद्वार । 2. सोनू सैनी पुत्र पवन सैनी पता- ग्राम रायपुर, भगवानपुर हरिद्वार, को चण्डी चौक पर गिरफ्तार किया गया था
अभियुक्त सूरज कुमार के पास से 305 ग्राम अवैध स्मैक, अभियुक्त सोनू सैनी के पास से 272 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी थी।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मादक पदार्थो की तस्करी मेें काफी मुनाफा होता है इसलिए वह अपने क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम साथ मिलकर कर रहे थे। पुलिस द्वारा अभियुक्तों से गहनता से पूछने पर बताया की वे स्मैक बरेली, उ0प्र0 से लाकर देहरादून उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में बेचते है जहां बरेली उ0प्र0 में रिजवान नाम का व्यक्ति वृहद् स्तर पर स्मैक की तस्करी करता है जिससे हम पूर्व में भी स्मैक ला चुके है।
577 ग्राम कीमत करीब पचास लाख अवैध स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार उपरोक्त दोनों अभियुक्तों से मिली जानकारी से अभियुक्त रिजवान पुत्र शमशाद व उसकी पत्नी तबस्सुम को 108 ग्राम स्मैक व 2 लाख रुपए के साथ पूर्व में बरेली से गिरफ्तार कर रिजवान के द्वारा अवैध व्यापार से कमाई गई लाखों की चल अचल संपत्ति को सीज व फ्रीज की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के तहत गिरोह सरगना रिजवान से कड़ी पूछताछ में बताया कि वह गिरोह के साथ नशे की तस्करी में लिप्त शहजाद व उसकी पत्नी मैसर के माध्यम से उतर प्रदेश व उत्तराखंड में स्मैक बिकवाई जा रही थी।
शहजाद व मैसर जहां के बैंक खातों की डिटेल खंगाली गई तो जानकारी हुई कि उक्त दोनों के द्वारा रिजवान व उसकी पत्नी तबस्सुम के खाते में लाखों रुपयों की ट्रांजैक्शन की गई है जिस पर मादक पथार्थो की तस्करी के गिरोह के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 1.7.21 को एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स/स्पेशल टास्क फोर्स की टीम द्वारा सहारनपुर जनपद के मिर्जापुर थाने से स्मैक तस्कर शहजाद पुत्र निसार अहमद व् उसकी पत्नी मैसर जहां को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह रिजवान से माल खरीदकर देहरादून में विकासनगर, हरबटपुर में स्मैक की तस्करी करते थे। अभी अग्रिम कार्रवाही लगातार जारी है पूरे क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर एस टी एफ टीम की छापेमारी से खौफ का माहौल बना हुआ है।
आपराधिक इतिहास
1. मु अ स 357/18 धारा 8/21N ndps act thana Patel Nagar dehradun
2. मु अ स 2/18 धारा 18/22 ndps act thana mirjapur
3. मु अ स 258/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मिर्जापुर
नशे से अवैध अर्जित संपत्ति पर स्पेशल टास्क फोर्स/एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम द्वारा मुख्य सरगना बरेली तस्कर रिजवान द्वारा मात्र दो सालों में करीब एक करोड़ की ज़मीन और मकान विभिन्न स्थानों पर खरीदे गए को किया चिन्हित साथ ही सहारनपुर के तस्करों की अवैध संपत्ति का भी सुराग लगा