Uncategorized

16 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Image 2021 06 30 at 1.55.13 PM
Written by Subodh Bhatt

ऋषिकेश : एसओजी देहात व ऋषिकेश पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में तीन अलग अलग ब्रांड की 16 (सोलह) पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर UK07-AG-5607 सीज।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा

1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान जारी है।

अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा गड़ी तिराहा श्यामपुर ऋषिकेश के पास चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर UK07-AG- 5607 के चालक को रोककर चेक किया तो गाड़ी की डिग्गी में अवैध 10 (दस) पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब के विषय में पूछताछ करने पर बताया कि मेरे द्वारा सुबह भी गड़ी श्यामपुर में किसी के घर पर अवैध शराब उतारी गई है। जिस पर उस व्यक्ति को साथ ले जाकर उसकी निशानदेही पर जगमोहन कलूड़ा के घर से अलग अलग ब्रांड की 6(छः) पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
नाम पता अभियुक्त संजय डिमरी पुत्र श्री धर्मानंद डिमरी निवासी मैक्स स्कूल के पास बंजारावाला थाना पटेल नगर देहरादून, उम्र 38 वर्ष, ( गिरफ्तार )

2- जगमोहन कलूड़ा निवासी गढ़ी श्यामपुर ऋषिकेश
( वांछित )
बरामदगी विवरण
1- 16 (सोलह) पेटी अंग्रेजी शराब
( मैकडॉवल, 8 पीएम व इंपिरियल ब्लू तीन अलग-अलग ब्रांड)

2- स्विफ्ट डिजायर UK07-AG- 5607
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में शामिल शिशुपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश। उ०नि० श्री ओम कांत भूषण (प्रभारी एसओजी देहात), उ०नि० श्री शांति प्रसाद चमोली( एसओजी देहात), कांस्टेबल सोनी कुमार ( एसओजी देहात)
कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी (एसओजी देहात), कांस्टेबल कमल जोशी (एसओजी देहात), कांस्टेबल अनित कुमार, सचिन राणा, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल नीरज कुमार

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment