उत्तराखंड

से नो टू ड्रग्स’ मैसेज के साथ देवांगना ने किया उत्तराखंड को रिप्रेजेंट

WhatsApp Image 2021 06 26 at 5.17.32 PM
Written by Subodh Bhatt

WhatsApp Image 2021 06 26 at 5.17.32 PM 1

देहरादून : युवाओं में बढ़ती ड्रग्स की लत को रोकने और इसके लिए जागरूकता लाने के उ्ददेश्य से एक इंटरनेशनल लेवल की वेबीनार में मोस्ट अवॉर्डेड रेडियो जॉकी और मास्टर ऑफ सेरेमनी (एमसी) देवांगना चौहान ने उत्तराखंड स्टेट को रिप्रजेंट किया। ट्रूथ अबाउट ड्रग्स, सब्जेक्ट पर फोकस्ड इस इंटरनेशनल लेवल की वेबीनार में देश-दुनिया के लोग जुड़े और ड्रग ऑफर्स, अब्यूज व अपने एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर किए। देवांगना ने बताया कि वे फेम इंड्रस्ट्री में कई ऐसे लोगों के संपर्क में आई, जो ड्रग्स लेते थे। उनसे बचकर कैसे अपने करियर को आगे बढ़ाया। कई बार आपका कोई बहुत करीब दोस्त या सहकर्मी ड्रग्स लेता है आपको भी ऑफर करता है। ऐसे में आप कैसे उसे ‘से नो टू ड्रग्स’ कहें। स्कूल कॉलेज गोइंस स्टूडेंट्स में यह लत तेजी से फैल रही है। एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा के चक्कर में स्टूूडेंट्स ड्रग्स के इस्तेमाल में फंस जाते हैं। इस बेबीनार में भारत सहित दुनिया के कई देशों से वॉलिंटियर्स, सेलिब्रिटीज और कॉलेज स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था। जीका बाउंडलैस एजुकेशन, फाउंडेशन फोर ए ड्रग फ्री वर्ल्ड, वन ड्राप नॉऊ और द अनफोल्डवेंट्स सहित कई संस्थाएं इस कार्यक्रम की स्पॉन्सर रही।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment